*प्रा.वि. मटिया नगला में सामुदायिक विद्यालय विकास कोष का हुआ गठन
*ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय को अनुदानित धनराशि से खरीदे आईसीटी के उपकरण
बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में सामुदायिक विद्यालय विकास कोष का गठन कर उपयोग करते हुए आईसीटी के उपकरणों से विद्यालय को स्मार्ट एवं आईसीटी उपकरणों से सुसज्जित किया गया। ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय को अनुदानित धनराशि से प्रिंटर, स्कैनर, फोटो कॉपीयर, प्रोजेक्टर एवं आईसीटी के अन्य उपकरण लाए गए हैं। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से विद्यालय स्मार्ट और आईसीटी उपकरणों से लैस हो गया है। ग्रामप्रधान ममता, राजनेश, एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, शिक्षक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, व विद्यार्थियों के सहयोग से इस कोष का निर्माण विद्यालय और विद्यार्थियों के हित के लिए किया गया है। ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष और अभिभावकों द्वारा आईसीटी उपकरण विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा को सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम में सौंपे गए। कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पार्पण कर किया गया। कक्षा चार के अभिमान उपाध्याय द्वारा वेलकम स्पीच प्रस्तुत करते हुए बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। वंशराज द्वारा विद्यालय का परिचय कराया गया। प्रधानपति रजनेश, शिक्षक लोचन सिंह, राहुल सिंह, हेमेंद्र सिंह, विमलेश्वरि देवी, प्रीति देवी ने भी अपने विचार रखे। शौर्य प्रताप द्वारा थैंकिंग स्पीच दी गई। मंच संचालन कक्षा चार के प्रज्ञन्य शर्मा और अंशु यादव ने किया।