डॉ. अखिलेश उपाध्याय और डॉ. संजीव शर्मा ने श्रीमती ऊषा ओपन स्मार्ट बुक बैंक में दान की पुस्तकें

डॉ. अमित शर्मा ने अपनी स्वर्गीय मां की स्मृति में खोला था स्मार्ट बुक बैंक

विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को उपलब्ध है प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु लाभदायक पुस्तकें, पत्रिकाएं, जर्नल्स व सामग्री पर डिजिटल एक्सेस

मेधावी विद्यार्थियों को दिया गया श्रीमती ऊषा प्रतिभा सम्मान

बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में स्थापित श्रीमती ऊषा ओपन स्मार्ट बुक बैंक में फरीदपुर में गणित के एआरपी डॉ. अखिलेश उपाध्याय और कन्या पूमावि शाहपुर बनियान के इं.प्रधान अध्यापक डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों हेतु उपयोगी पुस्तकें दान की हैं। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार, राष्ट्रीय विद्या विभूति सम्मान एवं ग्लोबल अचीवमेंट बेस्ट टीचर अवार्ड समेत अनेक पुरस्कारों से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अमित शर्मा ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और पूर्व विद्यार्थियों की ओर से डॉ. अखिलेश उपाध्याय और डॉ. संजीव शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि आप दोनों का पूर्व में भी विद्यालय हित में सहयोग मिलता रहा है। डॉ. अखिलेश उपाध्याय और संजीव शर्मा के सहयोग से पूर्व में विज्ञान प्रदर्शनी और कार्यशाला का आयोजन प्रा वि मटिया नगला में कर चुके हैं साथ ही श्रीमती ऊषा श्रीदर्शन ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज में भी आप दोनों ने अनेक बार ज्ञान वर्धक उद्बोधन दिया है। बताते चलें कि डॉ. अमित शर्मा ने अपनी स्वर्गीय मां की स्मृति में खोले गए इस ओपन – स्मार्ट बुक बैंक में सभी विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को प्रतियोगी परीक्षाओं, निपुण विद्यालय बनाने हेतु गणित व भाषा की पुस्तकें, ऑनलाइन एनसीईआरटी की पुस्तकों की सॉफ्ट कॉपी, सामान्य ज्ञान, वैदिक गणित, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु पुस्तकें, विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा संबंधी पुस्तकें, करेंट अफेयर्स, सामान्य हिंदी सहित अन्य विषयों से संबंधित पाठ्य पुस्तकें, संदर्भ पुस्तकें, शोध जर्नल्स तथा अन्य लाभदायक पुस्तकें, पत्रिकाएं व सामग्री उपलब्ध कराई है। डॉ. अमित के भाइयों अश्वनी कुमार एवं डॉ. अजय शर्मा ने भी पूर्व में बुक बैंक को पुस्तकें भेंट की थी। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि आज परम् पूज्य माता जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी स्मृति में श्रीमती ऊषा प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया जिसके अंतर्गत मेधावी और निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक राहुल जैन ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर कक्षा पांच तक की प्रतियोगिताओं में प्रथम आए आर्यन, विनीत, राघव, नैतिक, अभिमान, प्रज्ञन्य और वंश राज को पुरस्कृत किया गया। बताते चलें कि डॉ. अमित शर्मा ने अपनी नवाचारी पहल से और अपने निजी संसाधनों से विद्यार्थियों के हित में यह श्रीमती ऊषा ओपन- स्मार्ट बुक बैंक बनाया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ममता देवी, एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, शिक्षामित्र विमलेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीति, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, धनवती, रूप देवी, सोमवती आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *