बरेली। मंडलायुक्त बरेली संयुक्ता समद्दार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो मे मंडलायुक्त के साथ उनका पालतू कुत्ता नजर आ रहा है जो उनकी टेबल पर बैठा है। ये तस्वीर खुद संयुक्ता समद्दार ने इंटरनेट पर डाली लेकिन बाद में उस तस्वीर को हटा लिया। दरअसल इस फोटो को विवाद होने लगा। कुछ लोग इस तरह की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने का विरोध करने लगे। वहीं डॉग लवर्स कम्यूनिटी इस तस्वीर के समर्थन मे आ गई। विवाद बढ़ता देख कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने ट्विटर से वो तस्वीर डिलीट कर दी। जानकारी के अनुसार मंडलायुक्त बरेली संयुक्ता समद्दार अपने सरकारी आवास मे कुछ पेंडिंग काम निपटा रही थी। इस दौरान उनका पालतू डॉगी आया और मेज पर बैठ गया। इस दौरान ली गई तस्वीर को संयुक्ता समद्दार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सोशल मीडिया पर तस्वीर डलने के बाद ये वायरल होने लगी और फिर दो पक्षों के बीच इस तस्वीर को लेकर बहस होने लगी। मामला बढ़ता देख संयुक्ता समद्दार ने तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया। संयुक्ता समद्दार के मुताबिक छुट्टी के दिन शाम के वक्त वो अपने घर पर कुछ ऑफिस का काम निपटा रही थी। तभी उनका डॉगी आकर मेज पर बैठ गया जिसके साथ उन्होंने फोटो खींच ली जिसे उन्होंने अपने व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट पर साझा किया।।
बरेली से कपिल यादव