डेलापीर चौराहे पर लगाया गया भगवान शिव का प्रतीक डमरू, अब कहलाएगा आदिनाथ चौक

बरेली। शहर के डेलापीर चौराहे पर भगवान शिव का प्रतीक डमरू लगाया गया है। डेलापीर चौराहा अब आदिनाथ चौक के नाम से जाना जाएगा। यहां आठ फुट ऊंचे स्तंभ पर लगाया गया डमरू शहर को नई पहचान देगा। रविवार को जब भगवा वस्त्र से ढका डमरू वहां लगाया गया और भव्य रोशनी के बीच उसकी छवि उभरी तो देखने वालों का तांता लग गया। श्रद्धालुओं की आंखें पल भर के लिए ठहर गईं। महापौर ने सीएम के हाथों इसके अनावरण की तैयारी कर रखी है। एसपी सिटी और एसपी ट्रैफिक रविवार की शाम चार बजे ही चौक पर पहुंच गए थे। उम्मीद की जा रही थी कि शाम पांच बजे या इसके बाद सीएम आएंगे लेकिन वह नही पहुंचे। अब कहा जा रहा है कि जैसे ही सीएम समय देंगे। शहर मे नाथ कॉरिडोर के कार्यों के शिलान्यास के साथ चौक पर लगे डमरू का अनावरण कराया जाएगा। इसके बाद आदिनाथ चौक जनता को समर्पित हो जाएगा।।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन और आदिनाथ चौराहा (डेलापीर) पर लगे डमरू के लोकार्पण की सूचना पर वहां भीड़ जुट गई। मुख्यमंत्री जब चौराहे से गुजरे तो मौजूद लोगों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के बाद लोग आदिनाथ चौराहे पर पहुंचे और फोटो खींचने लगे। मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाया। साथ ही, चौराहे पर स्थापित डमरू को कोई खुराफाती नुकसान न पहुंचाए इसके लिए पुलिस पिकेट लगाई गई थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *