बरेली। नियमित के साथ इन दिनों विशेष ट्रेनें भी लेटलतीफी का रिकॉर्ड बना रही हैं। विशेष ट्रेनों में किराया भी नियमित ट्रेनों के मुकाबले दोगुना तक है, लेकिन यह ट्रेनें 18-20 घंटे तक इंतजार करा रही हैं। नियमित ट्रेनों में सीटें फुल होने के कारण मजबूरन यात्रियों को विशेष ट्रेनों का सहारा लेकर जेब ढीली करनी पड़ रही है। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (20503) ट्रेन सुबह 11 बजे 1:50 घंटा मिनट विलंब से जंक्शन पर पहुंची। जबकि इसके सुबह 9.12 बजे यहां पहुंचने का समय था। दो नंबर प्लेटफार्म पर राज्यरानी एक्सप्रेस थी, इसलिए इसे तीन नंबर प्लेटफॉर्म से होकर निकाला गया। जिसकी वजह से प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ लग गई। किराये की बात करे तो नियमित एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में बरेली-लखनऊ के बीच स्लीपर श्रेणी का टिकट 185 से 210 रुपये है, जबकि विशेष ट्रेन में यह किराया 385 रुपये है। एसी तृतीय श्रेणी में विशेष ट्रेन का किराया 1050 रुपये जबकि राजधानी एक्सप्रेस को छोड़कर अन्य ट्रेनों में 505 रुपये है। एसी द्वितीय श्रेणी में विशेष ट्रेन का किराया 1440 रुपये और अन्य ट्रेनों में किराया 710 रुपये है।।
बरेली से कपिल यादव