बरेली। डी. फार्मा की फर्जी डिग्रियां जारी कर सैकड़ों छात्रों से करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी सीबीगंज के स्लीपर रोड निवासी विश्वनाथ शर्मा, भोजीपुरा क्षेत्र के गांव अभयपुर केसोपुर निवासी जाकिर अली और मीरगंज क्षेत्र के मोहल्ला मीरखा बाबर नगर निवासी तारिक अली शामिल है। तीनों आरोपी खुसरो डिग्री कॉलेज मे तैनात थे। उन्होंने 400 छात्रों को डी. फार्मा मे प्रवेश दिलाया। उनसे करीब 3 करोड़ 39 लाख 94 हजार रुपये फीस के रूप मे वसूले। इसके बदले छात्रों को फर्जी डिग्रियां जारी की गई। गिरफ्तार किये विश्वनाथ शर्मा ने पूछताछ मे बताया कि वह खुसरो डिग्री कॉलेज में मेडिकल और आईटी सेल का प्रधानाचार्य था। वही जाकिर अली और तारिक अली कॉलेज मे क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। इन दोनों ने छात्रों से करोड़ों की फीस की रसीदें देकर और ऑनलाइन माध्यम से पैसे वसूले थे। जब छात्रों को फर्जी डिग्री मिलने का पता चला तो उन्होंने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने पहले ही शेर अली जाफरी, उनके बेटे अफरोज जाफरी और प्रिंसिपल विजय शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार चल रहे विश्वनाथ शर्मा, जाकिर अली, और तारिक अली को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव