डीजीपी के निर्देश पर राष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

गाजीपुर- डीजीपी के निर्देश पर राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व पुलिस विभाग द्वारा नारी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के तहत बुद्धवार को नगर स्थित लुदर्स कानवेंट बालिका इं‍टर कालेज के प्रांगण में जागरुकता गोष्ठी का आयेाजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एसपी सिटी प्रदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मरक्षा का अधिकार सभी को हैं इसके लिए आत्मबल का होना जरुरी है। उप निरीक्षक निधि गुप्ता ने कहा कि महिलाओं व छात्राओं को स्वंयं आत्मरक्षा के लिए जागरुक होना पड़ेगा जिसके लिए वह आत्मबल का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि अगर कही भी छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह हेल्पलाईन नम्बर 1090 या डायल 100 पर तुरंत सूचना दें। इससे सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच जायेगी। जिससे आपकी रक्षा की जा सकेगी। इस मौके पर शहर कोतवाल राजीव सिंह, महिला थाना प्रभारी ममता मौजूद थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फोंसा ने किया।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।