बरेली। परिवहन निगम बरेली रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने तेल टैंकर चालकों के साथ मिलकर डीजल का बड़ा घपला करने वाले दो बाबुओं को सस्पेंड कर दिया है। बरेली और रुहेलखंड डिपो के बाबू टैंकर चालकों के साथ हर टैंकर में 200 से 250 लीटर डीजल कम लेते थे। बाद में पानी मिला देते थे। लंबे समय से बाबू डीजल का घपला कर रहे थे। बरेली परिवहन निगम अधिकारियों के अनुसार पिछले महीने बरेली और रुहेलखंड डिपो के चालकों ने आरएम दीपक चौधरी से शिकायत की। बताया कि डीजल खराब होने से बसों के इंजन बंद हो जाते हैं। जिससे बसों का संचालन प्रभावित होता है। आरएम दीपक चौधरी ने शिकायत को गंभीरता से लिया। बताया गया डीजल का खेल बरेली डिपो के वरिष्ठ लिपिक अजीम और रुहेलखंड डिपो के बुकिंग लिपिक सुनील सक्सेना के संरक्षण में चलता है। यही दोनों बाबू डीजल पंप की देखरेख करते है।।
बरेली से कपिल यादव