बरेली। विधायक और सपा के प्रांतीय महासचिव अताउर रहमान ने बहेड़ी के वार्ड 16 मे जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में मतदाताओं को मतदान से रोकने की आशंका जताई है। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल के साथ विकास भवन में डीएम शिवाकांत से मुलाकात कर मामले की शिकायत की। विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता चौधरी आराम सिंह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओं को वोट डालने से रोकने के लिए डराने धमकाने का काम कर रहे हैं। वह लोग प्रशासन की व्यवस्था को ध्वस्त करने की नीयत से काम कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव की निष्पक्षता पर संदेह है। चुनाव से पहले ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। डीएम ने सपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उपचुनाव पूरी तरीके से निष्पक्ष होगा। जो भी व्यवस्था बिगाड़ेगा उसके खिलाफ एसएसपी से बात कर कार्रवाई कराई जाएगी। उनसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात करके कार्रवाई करायी जाएगी। डीएम से मिलने वालों में जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, विजय पाल सिंह, रविंदर यादव, मयंक शुक्ला, मनोहर पटेल, तनवीर उल इस्लाम , द्रोण कश्यप, संजीव कश्यप, मोहसिन खान आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव