डीएम व एसएसपी ने की होली को सौहार्द के साथ मनाने की अपील, कोई नई परंपरा न डाली जाए

बरेली। होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने लिए डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के साथ मंगलवार को विकास भवन में पीस कमेटी की बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि होलिका दहन परंपरागत स्थानों पर ही हो। कोई नई परंपरा न डाली जाए। राम बरात भी निर्धारित रूट से ही निकाली जाए। कहा कि अगर लोग त्योहार में दावत करते हैं और गिफ्ट देते हैं तो इस बात का ध्यान रहे कि उसमें राजनीतिक गतिविधियां न हों। इसमें वोट न मांगे जाएं और किसी पार्टी का झंडा भी न लगा हो। अगर ऐसा करते हैं तो आचार संहिता के उल्लंघन में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अफसरों से कहा कि लाउडस्पीकर की अनुमति देते समय आवाज निर्धारित डेसिबल में रहे। उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों की ओर से बताई समस्याओं के समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि राम बरात के अलावा अन्य शोभायात्राओं में आयोजकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। आयोजन में शामिल लोगों को पहचान पत्र या कोई पहचान चिन्ह जरूर उपलब्ध कराएं। डीएम और एसएसपी ने लोगों से अपील की कि साेशल मीडिया पर विवादित कमेंट करने पर भावुक और उत्तेजित होकर कोई भी कदम उठाने से पहले सच्चाई को जरूर जान लें। अफसरों ने कहा कि सभी लोग शांति व्यवस्था के प्रति संवेदनशील रहे। सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी सिटी राहुल भाटी, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, सभी एसडीएम, सीओ मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *