डीएम व एसएसपी ने उर्स-ए-रजवी की तैयारियो को परखा, साफ-सफाई के दिए निर्देश

बरेली। 104वें उर्स-ए-रजवी को लेकर जारी जिला प्रशासन के निर्देश के बाद इस्लामिया मैदान मे तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिसको लेकर सोमवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने उर्स स्थल इस्लामिया मैदान के साथ दरगाह तक जाने वाले मार्ग की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उर्स की व्यवस्था मे लगे नगर निगम के जल कल विभाग को जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा। कोरोना महामारी के दो साल बाद शहर में आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के 104वें उर्स-ए-रजवी का आगाज 21 सितंबर से होने जा रहा। उर्स का समापन 23 सितंबर को होगा। आला हजरत के मानने वाले पूरे उत्तर प्रदेश व पूरे हिन्दुस्तान में लाखों करोड़ों लोग हैं। यही नहीं उर्स में शिरकत करने विदेश से भी उलेमाओं का आना-जाना होगा। शहर में बाहर से आने वाले जायरीन को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसको लेकर जिले के आला अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया उर्स को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। दो साल से कोरोना महामारी के कारण उर्स में बाहर से आने वाले शामिल नहीं हो सके थे। इस बार भारी संख्या में जायरीन आने की संभावना है। उर्स की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि दरगाह एवं उर्स-ए-आला हजरत स्थल के आस पास ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी नगर आरडी पाण्डेय, एसपीआरए राजकुमार, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, अपर नगर आयुक्त सर्वेश गुप्ता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी, दरगाह के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हाजी जावेद, अजमल नूरी, औरंगजेब नूरी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *