डीएम ने 100 दिव्यांग बच्चों को वितरित किए सहायक उपकरण

बरेली। शनिवार को विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों मे पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को बालजती कंपोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र मे कैंप लगाकर दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम रविन्द्र कुमार ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया। डीएम रविन्द्र कुमार ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित कर पेंशन के बारे मे जानकारी दी। कैम्प मे मूक बधिर, शारीरिक दिव्यांग, मानसिक दिव्यांग, बहुदिव्यांग, दृष्टि दिव्यांगता से ग्रसित लगभग 100 बच्चों को कान की मशीन, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, कैलिपर, छड़ी, बैसाखी, ब्रेल किट, सीपी चेयर आदि आवश्यकतानुसार उन्हें उपकरण प्रदान किया। डीएम ने दिव्यांग बच्चों को विभाग के माध्यम से प्रदान की जा रही शिक्षा एवं सुविधाओं के विषय में अभिभावकों से पूछा गया तो अभिभावक सर्वेश, रतन आदि ने बताया कि समय-समय पर इन सुविधाओं का लाभ स्पेशल एजुकेटर के द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिलवाया जाता है। स्पेशल एजुकेटर उदय राज यादव ने डीएम को बताया कि ऐसे बहुदिव्यांग बच्चों को स्पेशल एजुकेटर द्वारा होम बेस्ड एजुकेशन के अंतर्गत चिन्हित किया जाता है व बच्चों को सप्ताह में एक दिन उनके घर जाकर बच्चों को शैक्षिक सपोर्ट के साथ इन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में योगदान प्रदान किया जाता है। कैम्प मे सीडीओ जग प्रवेश, बीएसए संजय सिंह, जिला समन्वयक सुश्री शिल्पी श्रीवास्तव, एसआरजी अनिल चौबे , स्पेशल एजुकेटर अनीता सक्सेना, राजेश कुमार, प्रमिला, इंतजार हुसैन, ललित मोहन, मोहम्मद आरिफ आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *