डीएम ने सुनी शिकायतें, पंद्रह का मौके पर ही किया निस्तारण

बरेली। फरीदपुर तहसील में शनिवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 161 फरियादियों ने अपनी समस्याएं डीएम को सुनाई। 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी के लिए संबंधित विभागों को भेेजा गया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस मे आए लोगों की शिकायतों को एक एक कर सुना और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता हासमीन पत्नी मुख्तार खां ने बताया कि उनके पति की मौत 11 नवम्बर, 2021 को हो गई थी उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था किन्तु अभी तक नहीं बना है। जिलाधिकारी ने बीडीओ फरीदपुर को निर्देश दिए कि नियमानुसार कार्यवाही कर प्रमाण पत्र बनाया जाए। एक अन्य शिकायतकर्ता दिनेश कुमार ग्राम मेगीनगला ने बताया कि उनका पुत्र निखिल यादव कक्षा एक का छात्र है, जिसे विद्यालय के व्यवहार से खुश नहीं है। जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। एक अन्य शिकायतकर्ता ब्रहमा शंकर पुत्र आशाराम ग्राम टिसुआ ने बताया कि उनके मकान का मीटर बहुत समय से खराब है, जिससे मीटर रीडिंग व बिल अधिक आ रहा है। जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत को निर्देश दिए कि जांच कर खराब मीटर को बदलवाया जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी तथा एसपी आर्य ने तहसील फरीदपुर के प्रांगण में पीपल के पेड़ का वृक्षारोपण कर उसमें निरंतर पानी देने के निर्देश दिए। समाधान दिवस मे एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, जिला वनाधिकारी समीर कुमार, एसडीएम फरीदपुर अजय कुमार उपाध्याय, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा गंगाराम सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *