बरेली। पुलिस भर्ती परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए डीएम केंद्रों पर व्यवस्था को परखते रहे। शनिवार को डीएम अधिकारियों के साथ सीबीगंज स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक पहुंचे। परीक्षा कक्ष में जाकर इंतजाम का जायजा लिया। सीसीटीवी को देखता। डीएम ने पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा। डीएम ने पॉलिटेक्निक के गेट से लेकर परीक्षा हॉल तक सभी सीसीटीवी को देखा। सीसीटीवी चालू अवस्था में पाए गए। इसके बाद कंट्रोल रूम में जाकर देखा। सभी सीसीटीवी की कनेक्टिविटी सही मिली। स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी फीडबैक लिया। डीएम ने कहा कि परीक्षार्थियों की उनके सेंटर के पास ही ठहरने की व्यवस्था भी कराई गई है। यातायात के बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए है। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव