बरेली। रविवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने तहसील बहेड़ी के खमरिया गांव के निकट बहगुल नदी पर बने कच्चे बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को वहां जल्द स्थाई डैम बनाने के निर्देश दिए। जिससे आसपास के गांवों को बाढ़ से बचाया जा सके और ग्रामीणों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उसका निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्लूडी के अभियंता को कावड़ मार्गों को जल्द दुरुस्त करने को कहा। साथ ही यात्रा के दौरान डीजे की ऊंचाई निर्धारित मानक तक रखवाने और मंदिरों के आसपास स्वच्छता रखने को भी कहा। इसके बाद उन्होंने खमरिया गांव में पौधरोपण भी किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव