शाहजहांपुर – लॉक डाउन के बाद क्रॉप कटिंग के लिए आज जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस चिनप्पा पैना बुजुर्ग के खेतों में पहुंचे और वहां पर खेतों की नाप कराकर क्रॉप कटिंग करवाई । शासन के आदेश है कि लॉक डाउन के चलते प्रशासनिक देखरेख में क्रॉप कटिंग कराई जाए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक प्रशासनिक दल बल के साथ आज पैना बुजुर्ग पहुंचे और यहां खेतों पर जाकर उनका भौतिक निरीक्षण किया l इसके बाद खेतों की नाप जोख कराई और क्रॉप कटिंग भी करवाई गई । इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा किसानों को किसी तरह की कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा । लॉक डाउन के बाद जिस तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं उससे निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त है । खुद खेतों में जाकर क्रॉप कटिंग कराने का कार्य कर रहे हैं । इसके लिए जो संभव प्रयास होगा किया जाएगा । अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
अंकित कुमार शर्मा