बरेली। लोकसभा चुनाव मे इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) का शुक्रवार को डीएम रविंद्र कुमार ने परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस में निरीक्षण किया। उन्होंने समय सीमा में सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के आदेश दिए। एक दिसंबर से वेयर हाउस में हैदराबाद से आए 23 इंजीनियर ईवीएम और वीवीपैट की एफएलसी मे जुटे हैं। 20 दिसंबर तक कार्य को पूरा करना है। 32 टेबल चेकिंग के लिए बनाई गई है। शुक्रवार को डीएम ने निरीक्षण के दौरान इंजीनियराें से कई बिंदुओं पर जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों की वेबकास्टिंग के लिए इंटरनेट में कोई समस्या न आए। पुरानी मशीनों की अच्छे से साफ-सफाई करें। उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव