बरेली। डीएम रविन्द्र कुमार ने हरूनगला और छोटी बिहार मे बने आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर आश्रयगृह मे ठहरे लोगों से कोई परेशानी तो नही होने की जानकारी ली। इस दौरान रैन बसेरों में कम लोगो को देख डीएम ने बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे पते के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। अफसरों को व्यवस्थाएं बेहतर रखने के निर्देश देने के साथ ही साफ सफाई पर ध्यान रखने को कहा गया है। सर्दी मे खुले आसमान के नीचे कोई व्यक्ति ठिठुरता दिखाई न दे इसके लिए विभिन्न स्थानों पर आश्रय स्थल बनाए गए है। निरीक्षण के समय शेल्टर होम के रजिस्टर का अवलोकन किया और वहां पर रह रहे लोगों से गरम पानी आदि के बारे में जानकारी ली, जिस पर बताया कि ठण्ड के दृष्टिगत गर्म पानी दिया जाता है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शेल्डर होम मे ठहरने वालों की सुध लेनी शुरू कर दी है। प्रशासनिक अफसरों की टीम विभिन्न मार्गो पर जाकर खुले आसमान मे यदि कोई व्यक्ति है तो उसको सरकारी गाड़ी से ही आश्रल स्थल होम मे भिजवाने की व्यवस्था के साथ कंबल का वितरण भी कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला सहित सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव