Breaking News

डीएम के निरीक्षण में कई अनियमितिता उजागर: सात निश्चय योजना धरातल से कोसो दूर

बिहार /मझौलिया- गुरुवार के दिन बैठनिया भनाचक पंचायत के वार्ड नम्बर 8,7,10 का डीएम डा. नीलेश रामचन्द्र देवरे ने औचक निरीक्षण किया।इन वार्डो में हो रहे सात निश्चय योजना के तहत शौचालय निर्माण, नली गली, प्रधानमंत्री आवास योजना,आंगनबाड़ी केंद्र का गहन जांच किया इस क्रम में उन्होंने आवास योजना के लाभुकों से अवैध नजराना के बारे में भी छानबीन की।गली नली योजना तथा पंचायत में फैली गंदगी को देख बिफरे डीएम ने बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता को कड़ी फटकार लगायी।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन घरों में जाकर उन्होंने शौचालय पर पूछताछ करते हुये लाभुकों को पन्द्रह दिनों के अंदर शौचालय पूर्ण करा लेने का आदेश दिया अन्यथा उन लाभुकों का राशि वापस करने हेतु बीडीओ को लिखित आदेश देने का निर्देश दिया।वही रामजानकी मठ में कोई मंदिर नही होने के वावजूद तेरह लाख रूपये खर्च कर चाहरदीवारी बनने पर डीएम ने विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास ली।वही मदरसा को दिखा आवास योजना की राशी उठा लेने पर उन्होंने लाभुक से पूछताछ कर कार्यवाही करने का आदेश बीडीओ को दिया।वही पंचायत में विकास कार्य की गति धीमी देख मुखिया पर बिफरते हुये मुखिया की बर्खास्ती को लेकर सरकार के पास अनुसंसा करने की बात कही।वही आवास योजना कार्य अति धीमी होने पर आवास सहायक को कड़ी फटकार लगाते हुये पन्द्रह दिनों के अंदर कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया।उन्होंने पंचायत सचिव, जेई, आवास सहायक को कड़ी फटकार लगाते हुये बर्खास्त करने की चेतावनी दी।डीएम के इस निरीक्षण से ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा गया।महादलित बस्ती के निवासियों ने डीएम से आवास योजना नलजल योजना का लाभ दिलाने की विनती की।इस निरीक्षण के दौरान बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता,सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, पंचायत सचिव जगदीस हाजरा, आवास योजना सहायक आशुतोष कुमार,मुखिया पती दिलीप साह वार्ड सदस्य शेख असलम उप मुखिया सम्भु यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहे।उन्होंने 16 अगस्त को महोदीपुर पंचायत के विकास कार्यों की जांच करने की बात कही।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *