बरेली। लोकसभा चुनाव मे ड्यूटी से गैरहाजिर रहे 135 अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। डीएम के आदेश पर सीबीगंज थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इससे गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई है। मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर देश दीपक सिंह की तहरीर पर मोनिका, रिचा, लज्जावती, मानसी, हेमवती, संगीता, उर्मिला देवी, राजकुमार ,शकील खान, कमल समेत अन्य पर रिपोर्ट कराई गई है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बिथरी राजेंद्र चंद्रा ने गीता देवी, कुलदीप कुमार, ममता रानी शर्मा, बिंदु, गुलशिफा अंसारी, विजेंद्रपाल सिंह समेत अन्य गैराहाजिर कर्मचारियों पर रिपोर्ट कराई है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भोजीपुरा ने भूपेंद्र सिंह, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, गजेंद्र पाल, तुफैल अहमद समेत अन्य पर रिपोर्ट हुई है। सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक बीएसए संजय सिंह ने निधि रस्तोगी, किरन यादव, बालेश यादव, संगीता यादव, सरिता देवी, मीना देवी, कृति, संजीव कुमार, अमिश सक्सेना, विनोद, सुरेश पाल, मनोज कुमार, पूनम सिंह व कल्पना पर रिपोर्ट कराई है। सहायक रिटर्निग ऑफिसर नवाबगंज गोविंद मौर्य की तहरीर पर कृष्ण कुमार शर्मा, लक्ष्मी देवी, अमित चौधरी, किरन राठौर, वीरपाल, विपिन कुमार, चंचल गंगवार, लक्ष्मी शर्मा, प्रताप सिंह, शकील इदरीसी पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कैंट प्रमोद कुमार की तहरीर पर आदेश सिंह यादव, सोमनाथ सिंह, राजेंद्र प्रसाद गंगवार, पूरनलाल, रवि, नेपाल सिंह, रतना रानी, प्रियांशु सक्सेना, दुर्गावती, रितु केम, जगदीश, संजीव कुमार पाल, जितेंद्र कुमार कश्यप समेत अन्य पर सीबीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव