बरेली। गुरुवार को जिला अस्पताल मे अचानक डीएम रविंद्र कुमार ने छापा मारा। ओपीडी मे महिला डॉक्टर अनुपस्थित मिली। डीएम ने उनको तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। इसके बाद जिलाधिकारी ने पैथलॉजी और अल्ट्रासाउंड कक्ष देखा। वार्ड में मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं के बारे में पूछा। निरीक्षण समय के निर्देश दिये गये कि अस्पताल में आने वाले मलेरिया के मामलों में संवेदनशीलता बरतते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच इत्यादि करायी जाये और मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराया जाये। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं पर संतोष जताया और कहा कि पर्चा काउंटर पर भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। निरीक्षण के दौरान एक्स-रे वार्ड को भी देखा जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव