डीएम-एसएसपी ने किया मंदिरों का दौरा, नाथ मंदिरों मे भीड़ नियंत्रण सफाई व प्रकाश व्यवस्था रखी जाए दुरुस्त

बरेली। महाशिवरात्रि और होली त्योहारों की तैयारियों को लेकर डीएम और एसएसपी ने प्रमुख मंदिरों का दौरा किया। अधिकारियों ने धोपेश्वर नाथ मंदिर, अलखनाथ मंदिर, तपेश्वरनाथ मंदिर और वनखंडीनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में साफ-सफाई, उचित प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। महाशिवरात्रि सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने को लेकर भी डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए। डीएम ने कहा कि मंदिर परिसर में पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरे और पार्किंग आदि की व्यवस्था उचित रखी जाये। जिससे मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। महाशिवरात्रि और होली पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सतत मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष प्रबंध किए जाए। निरीक्षण के दौरान वनखंडी नाथ मंदिर मे बनी गोशाला को भी देखा। जहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। अधिकारियों ने मंदिर परिसरों में सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए। संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *