पिछले कुछ गत दिनों से शाकम्भरी शुगर मिल पर किसानों का आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन जारी था।जिसमे आमरण अनसन पर बैठे किसानों की तबियत भी खराब हुई। इसको लेकर आज डीएम आलोक पांडये और एसएसपी उपेन्द्र अग्रवाल अपने पूरे आला अधिकारियों सहित धरना व आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे और किसानों से 20 नवम्बर तक का टाइम मांगते हुए।आमरण अनशन पर बैठे किसानों को अपने हाथ से जूस पिलाकर अनशन को स्थगित कराया। किसानों ने कहां कि वह आमरण अनशन तो बन्द कर रहे हैं, लेकिन जब तक हमे कोई ठोस आश्वासन नही मिलता तब तक वह यही पर बैठे रहेंगे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर
डीएम आलोक पांडये ने जूस पिलाकर तुड़वाया किसानों का अनशन
