बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे अलग-अलग सड़क हादसों मे महिला और बच्चे की मौत हो गई। पहला हादसा गुरुवार को मिनी बाईपास पर सड़क पर चल रहे एक बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर ही गिर पड़े। बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। बच्चे की गंभीर हालत में पिता पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दर्दनाक हादसे का मंजर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार सैदपुर हाकिंस के रहने वाले इसरार अपने आठ साल के बेटे अर्शलान को दवा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह मिनी बाईपास पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता-पुत्र बाइक समेत सड़क पर ही गिर पड़े। इससे अर्शलान गंभीर रूप से घायल हो गया। वे लोग उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे का दर्दनाक मंजर पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी की फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हादसा कितना दर्दनाक था ये फुटेज में साफ दिख रहा है। दूसरा हादसा शाहजहांपुर जिले के बंडा के गांव टिकरी निवासी रवि सिंह अपनी मां सुमन देवी के साथ बाइक से फरीदाबाद से अपने गांव लौट रहे थे। गुरुवार सुबह सवा छह बजे तिरंगा होटल बाईपास के पास डिवाइडर से बाइक टकरा गई। जिससे सुमन की मौत हो गई। रवि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव