बरेली। शहर के थाना इज्जतनगर के कर्मचारीनगर स्थित अंबे आवास निवासी मंजू सिंह ने बताया कि आरोपित पति लोकायुक्त लखनऊ मे नियुक्त है। शराब पीकर व मारपीट करते है। जान से मारने की धमकी देते हैं। शिकायती पत्र पर इज्जतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि पत्नी का आरोप है कि आरोपित राकेश अक्सर शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते है। इस संबंध में आरोपित के विभाग को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। प्राथमिकी लिखकर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना इज्जतनगर के अम्बे आवास कर्मचारीनगर निवासी मंजू सिंह पत्नी राकेश सिंह ने बताया उनके पति डीआईएसपी लोकायुक्त कार्यालय लखनऊ में अधिकारी हैं। वह आए दिन उनके साथ शराब पीकर मारपीट करते रहते है। बुधवार की देर रात भी उन्होंने शराब पीने के बाद पत्नी के साथ अभद्रता की। जब उसने मना किया तो मंजू सिंह की लातो-घुसों से पीटाई लगा दी। शोर सुनकर पड़ोस के लोग जग गए। इस दौरान महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। लेकिन जब चौकी इंजार्च को पता चला तो उसने वहां जाने से हाथ खड़े कर दिए। इस दौरान जब इंस्पेक्टर को पता चला तो वह वहां चए गए। महिला की तहरीर पर उसके पति राकेश सिंह के खिलाफ थाना इज्जतनगर मे रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।।
बरेली से कपिल यादव