बरेली। शासन ने आईएएस सेल्वा कुमारी जे. की जगह डा. सारिका मोहन को बरेली का नया मंडलायुक्त बनाया है। सेल्वा कुमारी जे. को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया। 10 जून को उन्होंने बरेली मंडलायुक्त का कार्यभार संभाला था। उन्होंने बरेली के स्मार्ट सिटी के रुके हुए कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए खुद बीड़ा उठाया था। डा. सारिका मोहन इससे पहले आईसीडीएस की निदेशक थी। अब उन्हें बरेली मंडल की कमान सौंपी गई है। सेल्वा कुमारी जे. ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रस्तावित कुतुबखाना पुल को शुरू कराने मे बड़ी भूमिका निभाई। जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर अधीनस्थ अधिकारियों को पुल निर्माण के लिए लगातार दिशा- निर्देश देती रही। वही निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आइसीडीएस) डा. सारिका मोहन को बरेली का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव