फरीदपुर, बरेली। फतेहगंज पूर्वी के फ्लाईओवर पर वाहनों को रोकते ही हाईवे पर भीषण जाम लग गया। फतेहगंज पूर्वी से शाहजहांपुर के कटरा तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। कटरा और फतेहगंज पूर्वी पुलिस वाहनों का डायवर्जन करके जाम पर काबू करने की कोशिश मे जुटी है। सोमवार की सुबह से ही कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने फतेहगंज पूर्वी के फ्लाईओवर पर बैरियर लगा दिया। शाहजहांपुर की ओर से आ रहे वाहनों को फ्लाईओवर पर रोककर फतेहगंज पूर्वी की सर्विस लेन से दातागंज रोड पर निकालना शुरू किया। जल्दी निकलने की होड़ में सैकड़ों वाहन दोनों लेन पर आ गए। जिसके बाद हाइवे पर भीषण जाम लग गया। हाईवे पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लगने के बाद फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने कटरा पुलिस को सूचना दी। फतेहगंज पूर्वी पुलिस की सूचना पर पुलिस ने वाहनों को रोककर जलालाबाद रोड पर डायवर्ट किया। लेकिन ड्राइवर अपने वाहनों को लेकर डायवर्जन रोड पर नहीं गए। वे हाईवे पर वाहनों को लेकर खड़े हो गए। पुलिस टीमें हाईवे पर जाम खुलवाने पर जुटी है। हाईवे पर दोनों लेन पर बेकाबू जाम लगा हुआ है। हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के पुल कि दोनों लेन पर वाहन आ गए।। पैदल निकलने तक की जगह नहीं रही। पुलिस ने जाम को काबू में करने के लिए हुलासनगरा पुल के नीचे वाहनों को खड़ा कराया। इसके बाद भी जाम नही खोला जा सका है।।
बरेली से कपिल यादव