बरेली। सूरज की तपिश तेज होने से पारा 40 डिग्री के शिखर पर चढ़ गया है। आसमान से बरसती आग के कारण झुलसाने वाली गर्मी में कई बीमारियों ने अब सेहत पर हमला बोल दिया है। अस्पतालों में बुखार, डायरिया के साथ ही मलेरिया और पेट के बीमारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिला अस्पताल में एक दिन में 27 बच्चों में डायरिया की पुष्टि हुई है। वही 26 बेड का बच्चा वार्ड पहले से ही फुल है। वार्ड में 34 बच्चे भर्ती हैं। ऐसे में अब वार्ड में बेड बढ़ाए गए हैं और नर्सिंग वार्ड में बच्चे भर्ती किए जाएंगे। मंगलवार को भी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ रही। पैथलॉजी में तो कई बार धक्का-मुक्की तक हुई। बीते करीब एक सप्ताह से मौसम में गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है। दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। वहीं रात में भी तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन-रात में झुलसाने वाली गर्मी सेहत बिगड़ रही है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर कई बीमारियां हमला कर रही हैं। बच्चों में डायरिया और बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अप्रैल माह में ही जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड बीते चार दिनों से पूरी तरह भरा हुआ है। कई बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को भी बच्चा वार्ड में कुल 34 बच्चे भर्ती थे। इसमें 16 बच्चे डायरिया पीड़ित है जबकि 13 बच्चों को बुखार है। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि बच्चे डायरिया की चपेट में अधिक आ रहे है। मरीज बढ़ने पर बेड बढ़ाए गए है। उन्होंने बताया कि बच्चा वार्ड स्थित पुराने एनआईसीयू में पांच अतिरिक्त बेड डलवाकर वार्ड बना दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव