डायबिटीज और हाइपरटेंशन के प्रति सभी लोगों को जागरूक करना ही आस्था फाउंडेशन का है काम

बिहार: (पटना)- आस्था फाऊनडेशन ने वाक फार लाईफ डायबिटीज जागरूकता अभियान के तहत डायबिटीज पर चरचाँ कायँक्रम शूरू किया है । आसथा फाऊनडे की टीम चाहती है कि सभी लोगो को डायबिटीज , हाईपर टेनशन के प्रति जागरूक किया जाऐ । अब आसथा फाऊनडेशन हर चौक , चौराहा , माँल , पार्क ,स्लम एरिया ,इंस्टिट्यूशन मे जा रही है । उददेशय है वाक फार लाईफ का मैसेज सभी वगोँ के लोगो तक पहूचाना । इस अभियान मे आसथा फाऊनडेशन के साथ डॉक्टर्स की टीम होती है ,जो लोगो के डायबिटीज से संबंधित सभी प्रशनो का जवाब देते है ।आसथा फाऊनडेशन कंकडबाग के पार्क मे सुबह – सुबह जाकर डॉ0 दिवाकर तेजस्वि के साथ लोगो को डायबिटीज के बारे मे जागरूक किया । सभी लोगो ने इसका फायदा लिया । आसथा फाउनडेशन आभार व्यक्त करते है , सभी डॉक्टर्स एवं मिडिया मित्रो का जिनहोने शूरू से इस अभियान को सपोट किया । अगले रबिबार आसथा फाऊनडेशन की टीम फिर किसी खूले जगह पर सैकडो लोगो के साथ डायबिटीज पर चर्चा करेगी। आसथा फाऊनडेशन द्धारा चलाया जा रहा अभियान बाक फार लाईफ डायबिटीज जागरूकता के तहत आसथा फाऊनडेशन ने जो डायबिटीज पर चरचाँ शुरू की है ऊसमे लोगो को पुरा समय दिया जाता हे कि लोग डायबिटीज से संबंधित कुछ भी डाक्टर से सबाल पुछे । लोगो को बहुत पसंद आ रहा है । कल पार्क में किये गए अभियान को शहर के सभी अखबारो ने प्रमूखता से जगह दी है । और देना भी चाहिए क्योंकी ये बिमारी अगर किसी को हो गई तो वही बता सकते है कि कितन खतरनाक है । आसथा फाऊनडेशन आभारी है सभी मिडिया मित्रो का जिनहोने इतने बडे अभियान को चलाने मे आसथा फाऊनडेशन को सपोट कर रही है ।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *