* हाइटेक कंप्यूटर एजुकेशन ने हसवा कस्बा में शुरू किया कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र
* जिले के गणमान्य लोगों ने उद्घाटन अवसर पर दर्ज कराई उपस्थिति, केंद्र प्रबंधक को दी शुभकामनाएं
* जिले की प्रमुख समाजसेविका अलविना को मिली है केंद्र संचालन की जिम्मेदारी
* लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र ने किया प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
फतेहपुर। जिले के हसवा क़स्बा में हाई-टेक कंप्यूटर एजुकेशन सोसायटी की ओर से हसवा ब्लॉक में उत्तर प्रदेश कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह के द्वारा किया गया, जिसमे लघु उद्योग भारती के महासचिव अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह एवं DPMU फतेहपुर जीतेन्द्र , MIS नीलम सिंह, हाई-टेक कंप्यूटर एजुकेशन सोसायटी संस्था के ऑपेरशन मैनेजर रज्जन शर्मा, बाल परामर्श केंद्र/ महिला थाना प्रभारी कांति सिंह, स्वर्णा जनहित सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमाशंकर त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण, सुनिधि तिवारी, फतेहपुर जिले की वरिष्ठ समाजसेवी संगीता द्विवेदी अन्य सम्मानित अतिथियों का सम्मान केंद्र प्रबंधक अलवीना के द्वारा किया गया। महिला कौशल एवं सशक्तिकरण के लिए लघु उद्योग भारती टीम ने केंद्र प्रबंधक अलवीना की सराहना करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास मिशन कार्यक्रम शुरू किया है जिसकी वजह से अब केवल शहरी क्षेत्र के बच्चे ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचलों से आने वाले युवा भी प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं और सिर्फ देश के अंदर ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में अपने आप को स्थापित कर भारत का मान बढ़ा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और प्रधानमंत्री के सपनों को जमीनी स्तर पर साकार करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति जैसे अनेक अभियान चलाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर बेटा काम कर रहे हैं जिसका असर अब जमीन पर देखने को मिल रहा है और महिलाएं एवं बालिकाएं अब बिना भय के वातावरण में घर की चाहरदीवारी से निकलकर रोजगार के लिए कदम बढ़ाने लगी है जिसकी बदौलत अब केवल शहरी क्षेत्र की महिला एवं बालिका ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी स्वावलंबी बन रही है और देश का मान बढ़ाने में आई एम भूमिका निभा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में अनेक सफल महिलाओं के बारे में जानने को मिलता है इतना ही नहीं विभिन्न न्यूज़ चैनलों एवं अखबारों में ग्रामीण अंचलों से आने वाली महिलाओं की सफलता की कहानी देखने एवं पढ़ने को मिलती है। केंद्र की संचालक अलविना ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में हसवा ब्लॉक की सभी महिलाओं को कंप्यूटर सहित विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा प्रशिक्षण के उपरांत सभी उम्मीदवारों को जॉब मुहैया कराये जाने के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि कौशल विकास मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की ब्लॉक स्त्तर में चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजना है। इस दौरान उपस्थित सम्मानित लोगो ने हाई-टेक कंप्यूटर एजुकेशन सोसायटी प्रशिक्षण केंद्र हसवा की प्रबंधक अलवीना एवं केंद्र के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।