डग्गामार बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत, परिजनों ने किया हंगामा

भमोरा, बरेली। मंगलवार को थाना भमोरा क्षेत्र मे तेज रफ्तार डग्गामार बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को चपेट में ले लिया। बस के पहिये में फंसकर बुजुर्ग का शव करीब 50 मीटर की घिसटता चला गया। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने हाईवे पर जाम लगा दिया। दो घंटे तक वाहन फंसे रहे। आलमपुर जाफराबाद के ब्लॉक प्रमुख और सीओ के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद जाम खुलवाया जा सका। थाना भमोरा क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रामवीर गोस्वामी के बेटे अनिल ने बताया मंगलवार की दोपहर तीन बजे साइकिल से सरदार नगर बाजार घर की सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे। तभी बबियाना मोड के पास तेज रफ्तार बरेली की तरफ से प्राइवेट बस ने बबियान मोड पर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। पहियों में फंसकर वह 50 मीटर तक घिसटते चले गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा काटा। वही चालक बस छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बदायूं हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां अक्सर हादसे होते हैं। इसके बाद भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जा रहे। उन्होंने रामवीर के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। पुलिस उनको समझाने में नाकाम रही। कुछ देर बाद एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य के साथ सीओ भी पहुंच गए। उन्होंने भी जाम खुलवाने की कोशिश की। तीन बार पुलिस ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को सड़क से हटाया मगर कुछ देर बाद ही वह फिर सड़क पर आ जाते थे। इसके बाद आलमपुर जाफराबाद के ब्लॉक प्रमुख को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया। अधिकारियों ने भी परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिया। करीब दो घंटे बाद ग्रामीण सड़क से हटे। रामवीर के परिवार में पत्नी रेखा के साथ तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *