डकैती की योजना बनाते चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, एक फरार, माल भी बरामद

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी मे क्षेत्र के कुछ दिन पहले लोहारनगला गांव मे हुई डकैती के मामले मे पुलिस ने रविवार की देर रात चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से डकैती में लूटा हुआ सामान भी बरामद हुआ है। वही एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए चारों आरोपियों को जेल भेजा दिया है। रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली सोरहा से लोहारनगला को जाने वाली पक्की रोड पर निसार के खेत मे बने पक्के मकान पर कुछ लोग बाइको से इकट्ठे हुए है। यह लोग गांव में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इन्हीं बदमाशों ने कुछ दिन पहले लोहारनगला गांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह ने पुलिस टीम को साथ लेकर चुपचाप मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने सुना बाइक पर बैठे पांचो व्यक्ति डकैती की घटना को अंजाम देने को लेकर चर्चा कर रहे थे। लोहारनगला गांव मे डकैती करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को घेर लिया लेकिन इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम जुबैर पुत्र अनीस अहमद निवासी ग्राम टिटौली फतेहगंज पश्चिमी, सोमपाल पुत्र मोतीराम लोहारनगला फतेहगंज पश्चिमी, सलीम पुत्र अब्दुल वहीद ग्राम सफरी फतेहगंज पश्चिमी, मुन्ना उर्फ अभय प्रकाश पुत्र रामरक्षपाल निवासी ग्राम लोहारनगला फतेहगंज पश्चिमी बताया। इस दौरान पुलिस ने फरार अभियुक्त का नाम पूछा उसका नाम परमीलाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम लोहारनगला फतेहगंज पश्चिमी बताया। पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने लोहारनगला मे सुखपाल पुत्र जयपाल के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया था। सोने के आभूषण रुपए कपड़े आदि लूट थे। उन्होंने सारे सामान को बंद पड़ी पिपरमेंट फैक्ट्री में छुपाकर रख दिया है। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने लूट गए वस्त्र व ज्वेलरी आदि सामान को बरामद कर लिया। सुखपाल को बुलाकर जब सामान को दिखाया गया तो उसने बताया यह वही समान है जो उसके घर से डकैत ले गए थे। बदमाशों ने सुखपाल के यहां से 80 हजार रूपए व ज्वेलरी आदि कीमती सामान को लूट लिया था। 80 हजार रूपए का पांचो बदमाशों ने बटवारा कर लिया वह ज्वेलरी आदि का बटवारा नही कर पाए इसलिए सारा सामान पुलिस ने बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया वह इससे पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। भोजीपुरा के ग्राम खानपुर मे देसी शराब की चोरी व अन्य छोटी मोटी चोरी की घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *