बरेली। ठग ने भतीजी दामाद बनकर महिला से 4900 रुपये ट्रांसफर करा लिए। मामले का खुलासा होने पर महिला ने थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया है। जनपद के थाना बारादरी के सिकलापुर मे शिव मंदिर फर्नीचर वाली गली निवासी ललिता देवी ने पुलिस को बताया कि 26 जून को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति की कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को उनकी भतीजी उपासना का पति बताया। कहा कि उपासना का एक्सीडेंट हो गया है और सिर में गंभीर चोट लगी है। रुपये कम होने के कारण अस्पताल वालों ने भर्ती करने से मना कर दिया है। वह अस्पताल का क्यूआर कोड भेज रहा है, उस पर पांच हजार रुपये भेज दो। भतीजी के एक्सीडेंट की बात सुनकर वह घबरा गई और पास के जनसेवा केंद्र से 4900 रुपये भेज दिए। जब उन्होंने भतीजी का हाल जानने को उस नंबर पर दोबारा कॉल की तो वह रिसीव नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने उपासना को कॉल किया तो पता चला कि उनका कोई एक्सीडेंट नही हुआ।।
बरेली से कपिल यादव