बरेली। सर्दी शुरू होने के साथ बीमारियों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है।मंगलवार को जिला अस्पताल और तीन सौ अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को इलाज के लिए घण्टो जूझना पड़ा। चिकित्सक कक्ष से पर्चा काउंटर तक रोगियों की भीड़ रही। घंटों उन्हें परेशान होना पड़ा। जिला अस्पताल में रिकॉर्ड 1234 और तीन सौ बेड अस्पताल में 500 से अधिक मरीजों को ओपीडी में इलाज के साथ परामर्श दिया गया। बच्चा वार्ड में भर्ती होने वाले बच्चों में निमोनिया और कोल्ड डायरिया की पुष्टि हो रही है। ओपीडी में आने वाले युवकों में भी निमोनिया और कोल्ड डायरिया के लक्षण सामने आ रहे हैं। वही तीन सौ बेड अस्पताल में मंगलवार को सबसे अधिक 153 मरीज त्वचा रोग से ग्रसित मिले। एक दिन पहले क्रिसमस के अवकाश के चलते आधे दिन की ओपीडी थी। इस वजह भी रोगियों की संख्या अधिक रही। जिला महिला अस्पताल में भी मंगलवार को ओपीडी मे मरीजों की भीड़ नजर आई। कुल 265 रोगी पहुंचे, लेकिन मरीजों के इलाज की इकलौती प्रशिक्षु डॉक्टर पर थी। ओपीडी के तीन कक्ष हैं लेकिन एक कक्ष में डॉक्टर मौजूद नहीं था। दूसरे कक्ष में बाल रोग विशेषज्ञ मौजूद थी लेकिन वहां मरीजों की संख्या काफी थी।।
बरेली से कपिल यादव