बरेली। शहर के सैटेलाइट चौराहे पर शुक्रवार की सुबह एक वैन चालक ने ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। चालक का आरोप था कि दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी उससे लगातार वैन चलाने के बदले रुपयों की डिमांड कर रहे थे। जब उसने मना किया तो एक पुलिसकर्मी ने उसकी डंडे से पिटाई की गई और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। जिसको लेकर बीच चौराहे पर वैन चालक ने काफी देर तक हंगामा काटा। वही इसके बाद वैन चालक ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि थाना फतेहगंज पूर्वी निवासी विकास गुप्ता ने बताया वह वैन चालक है और शुक्रवार की सुबह आठ बजे स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ लेकर तिलहर जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान सैटेलाइट चौराहे पर इंस्पेक्टर की गाड़ी मे बैठे यातायात पुलिस के सिपाही प्रशान्त और उसके साथी पुलिसकर्मी ने उसे रोक लिया। जिसके बाद रुपए न देने पर उसे डंडे से बुरी तरह मारा और उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। साथ ही युवक का मोबाइल भी सड़क पर पटक कर तोड़ डाला। इस दौरान पीड़ित ने सैटेलाइट चौकी पर मामले की जानकारी देने के साथ ही 112 नंबर पर भी कॉल की लेकिन पुलिस नही आई। जिसके बाद पीड़ित वैन चालक ने एसएसपी ऑफिस में पहुंचकर आरोपी सिपाहियों की शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी उससे हर दो-तीन दिन मे दो हजार रुपए और 10 हजार रुपए महीना देने के लिए कर रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव