Breaking News

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, डेढ़ साल की बेटी-पत्नी की दर्दनाक मौत, पति घायल 

शेरगढ़, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र मे नैनीताल हाईवे पर शेरगढ़ चौराहे के पास सोमवार को रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तेज व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला और उसकी मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने घायल को सरकारी अस्पताल भिजवाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव अकबरिया निवासी हरिशंकर अपनी पत्नी चमेली देवी (24) और 19 माह की बेटी सौम्या के साथ उत्तराखंड के रूद्रपुर मे रहकर प्राइवेट फैक्ट्री मे नौकरी करता था। हरिशंकर सोमवार की सुबह पत्नी और बेटी को लेकर बाइक से अपनी बीमार मां को देखने घर जा रहा था। उसकी बाइक बहेड़ी बाईपास स्थित शेरगढ़ चौराहे के समीप जैसे ही पहुंची तभी रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक से चमेली देवी और मासूम सौम्या सड़क पर गिर गई। दोनों के ऊपर से ट्रॉली का पहिया गुजर गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार से दौड़ा दिया। राहगीरों ने पीछा करके उसे गांव जाम के पास ट्रैक्टर रुकवा लिया। लोग ट्रैक्टर चालक को पकड़ पाते। उससे पहले ही वह ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *