नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे गन्ने का बीज लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खेत किनारे पलट गयी। जिससे उसपर सवार दो किसान उसके नीचे दब गए। आनन फानन में लोगों ने उन्हें ट्राली के नीचे निकाल उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां डाक्टरों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके परिवारो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरदार नगर गांव के किसान व्रन्दावन 65 वर्ष और परोथी गांव के किसान शानू पाल 28 वर्ष शुक्रवार की रात अपने खेतों में गन्ना बोने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना लाद कर सहोदर नगला गांव में अपने खेत मे लेकर आए थे। रात में वह जैसे ही अपने खेत के चक मार्ग पर पहुंचे कि अचानक उनका ट्रेक्टर ट्राली पलट गया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार दोनों किसान उसके नीचे दब गए। आनन फानन में लोगो ने उन्हें ट्रैक्टर ट्राली के नीचे से निकाल सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके परिवारो में कोहराम मच गया। उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव