मीरगंज, बरेली। मीरगंज क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना मे कार सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि तिलक समारोह मे शामिल होने के लिए।दिल्ली के रोहिणी से एक परिवार कार से शाहजहांपुर जिले के खुटार इलाके के रामपुर जा रहा था। यह हादसा मीरंगज फ्लाईओवर के नीचे हुआ। जहां कार सवार के आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसे। घटना में घायल अन्य लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। आपको बता दें कि शाहजहांपुर के खुटार मे रहने वाला मोनू दिल्ली मे रहता था। मोनू अपने भांजे के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से कार द्वारा घर वापस आ रहा था। मोनू अपने मौसेरे साले आयुष सहित अन्य परिजनों के साथ वह कार से जैसे ही मीरगंज फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा तभी कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते कार सवार आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार मोनू, आयुष सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मोनू की पत्नी पूजा गुप्ता उनकी तीन वर्षीय बेटी पीहू और दो वर्षीय बेटा वीर घायल हुए। घायलों काे शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। मोनू और उसका साला आयुष दिल्ली के रोहिणी इलाके मे रहकर सब्जी का काम करते थे। घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव