वाराणसी/पिंडरा- अलग अलग घटनाओ में फूलपुर थानाक्षेत्र के बाबतपुर व खालिसपुर रेलवे फाटक के समीप ट्रेन से कटकर दो की मौत हो गई। घटना मंगलवार की सायंकाल की है।
फूलपुर के परसरा गांव निवासी जियुत 65वर्ष मंगलवार को खालिसपुर बन्द रेलवे फाटक पास करते समय वाराणसी से जौनपुर की तरह जा रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जब कि दूसरी घटना बाबतपुर (मंगारी ) रेलवे फाटक के समीप हुई। जब 24 वर्षीय युवक ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्म हत्या कर ली।बताते है कि फाटक के समीप दुकान पर कई घन्टे से बैठा था। तकरीबन 4 बजे गुजर रही ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।युवक के शव का घण्टों बाद भी शिनाख्त नही हो पाई।सूचना पर पर पहुची जीआरपी ने शव को लेकर भेज दिया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय