बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज परिवारजनों को सूचना दी है। जानकारी के अनुसार भिटौरा रेलवे स्टेशन से पूर्व मे खंबा नंबर 132 पर समय पौने सात बजे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई उन्होंने का क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की तो उसके पास से एक आधार कार्ड मिला जिस पर उसका नाम रोहित पाल पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी फिरोजपुर थाना फतेहगंज पश्चिमी था। उसी के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव