बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार की सुबह कस्बे के भिटौरा रेलवे स्टेशन फाटक के पास अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सभासद ठाकुर संजीव ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह आठ बजे के करीब मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सभासद ठाकुर संजीव सिंह अपनी कार से रेलवे स्टेशन फाटक के पास से गुजर रहे थे तभी उन्हे एक शव मिलने की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत पुलिस और जीआरपी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भिटौरा रेलवे फाटक पर पहुंची। वहां फाटक से कुछ दूरी पर पश्चिमी दिशा मे एक बुजुर्ग का पटरी पर शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आसपास के गांव मे पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नही हो सकी तो अज्ञात मे पीएम के लिए भेज दिया। बुजुर्ग नेकर व सफेद बनियान और अंगोछा बांधे टहल रहा था तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट मे आने से बुजुर्ग की मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव