ट्रेन लाइटिंग विभाग के एसएसई कार्यालय मे हंगामा कर की नारेबाजी

बरेली। जंक्शन जीआरपी कार्यालय के पास सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रवीण कुमार गुप्ता पर उत्पीड़न का आरोप लगा नॉदर्न रेलवे मेंस यूनियन ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यालय मे प्रवीण कुमार बैठे थे तभी आक्रोशित यूनियन पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यालय को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद जमकर विरोध किया। नॉदर्न रेलवे मेंस यूनियन बरेली शाखा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ट्रेन लाइटिंग विभाग के सीनियन सेक्शन इंजीनियर प्रवीण कुमार गुप्ता कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न और द्वेष भावना से काम करते है। इसी टारगेट नीति पर कर्मचारी राहुल शर्मा का स्थानांतरण बरेली से कर दिया जबकि वह अस्वस्थ था। छुट्टी मांगने पर ट्रांसफर की कार्रवाई की गई। मंडल के अधिकारी सीनियर डीईई से शिकायत की गई है। बरेली से प्रवीण कुमार गुप्ता को हटाया जाए। राहुल शर्मा का ट्रांसफर रद्द किया जाए। एनआरएमयू के मंडल मंत्री राजेश चौबे अब सोमवार को इस मामले का निस्तारण कराएंगे। विरोध-प्रदर्शन 11 बजे से डेढ़ बजे प्रवीण कुमार गुप्ता के ऑफिस मे चला। जमकर नारेबाजी की गई। काम बंद करा दिया गया। सहायक मंडल मंत्री दीपक यादव, मंडल उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना, शाखा सचिव राजेश दुबे, सुशील अरोरा, बीआर सिंह, श्याम सिंह, रामवीर, महेश चंद्र,अमित सक्सेना, गजेंद्र, विवेक चौवे, फ़िरोज़, चंद्रपाल कश्यप, नरेंद्र कुमार, राहुल शर्मा, भुवनेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, विमल जॉन्सन, मनोज कुमार, प्रतीक शर्मा, दीपक मिश्रा आदि कर्मचारी रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *