बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के बार्ड 11 नई बस्ती के रहने वाले 70 वर्षीय मुख्तार हुसैन की शनिवार को ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुख्तार हुसैन जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। घर से अचानक निकल गए थे। परिजनों ने बताया कि वह अक्सर बिना बताए घर से निकल जाते थे और इस बार भी ऐसा ही हुआ था। शनिवार की शाम वह घर से बाहर गए और रात तक वापस नही आए। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन थाने से सूचना मिली कि मुख्तार हुसैन भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। मुख्तार हुसैन के आठ बच्चे हैं और परिवार इस घटना से बेहद दुखी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव