बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ट्रेन की पटरी पार कर रहे युवक की ट्रेन के चपेट मे आने से मौत हो गई। घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घर जाकर मौत की खबर कुतिया ने दी। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह खरगपुर निवासी चन्द्रवीर पुत्र आनन्दपाल उम्र 40 बर्ष सुबह साढ़े आठ बजे घर से खेत पर धान काटने बाली कंपाइन मशीन देखने आए थे। कंपाइन मशीन रेल पटरी के सतुईया गांव की तरफ चल रही थी। चंद्रबीर पटरी पार कर दूसरी तरफ जा रहे थे। अचानक अपलाइन पर ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट मे आने से चन्द्रवीर के सिर मे गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी संगीता ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वह खेत पर आए तो साथ मे (कुतिया) चिन्टू भी साथ आई थी। वह घटना के बाद घर पहुंची और मेरे पैरों मे लौटने लगी और मुझे खींचकर खेत की तरफ लाने लगी।उसके पीछे जब हम आये तो देखा कि ट्रेन की पटरी के पास उनका शव पड़ा था। उनका शव देखकर चीख निकल गई। पीछे से गांव के अन्य लोग भी आ गये।पत्नी संगीता बच्चे देवू, रछु का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस व थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव