ट्रेनिंग के दौरान साथी के कार्बाइन से चली गोली हेड कांस्टेबल के पेट से आरपार, दौड़े अधिकारी

बरेली। चांदमारी मे पीएसी के जवानों का वार्षिक फायरिंग प्रशिक्षण के दौरान आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल सोबरन पाल के दो गोलियां लग गई। उनके साथ मौजूद दूसरे साथी की कार्बाइन से अचानक गोली चली। जिससे बगल में खड़े सोबरन पाल के एक गोली पेट में और दूसरी गोली सीने मे लगी। दोनों गोलियां बायें से दाएं होते हुए आर पार हो गई जिससे खलबली मच गई। सोबरन खून से लथपथ होकर गिर पड़े। तत्काल ही प्लाटून कमांडर अनुज पवार सोबरन को टीम संग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल से उन्हें बारादरी के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी राह़ुल भाटी और बरादरी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार कन्नौज निवासी हेड कॉन्स्टेबल सोबरन सिंह वार्षिक फायरिंग के लिए पीएसी फायरिंग रेंज आए थे। प्रशिक्षण के बाद वापस लौटते समय साथी राम कुमार के हाथों से कार्बाइन छूट गई और दो गोलिया चली। दोनों गोलियां सीधा सोबरन सिंह के पेट मे बायीं तरफ से लगकर दहिनी ओर से आरपार हो गई। जिसके बाद सोबरन को इलाज के लिए जिला असपताल ले जाया गया। जहां से उन्हें निजी अस्पतल के लिए रेफर कर दिया। एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी राह़ुल भाटी और बरादरी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गाड़ी में बैठने के दौरान घटना हुई है। उनके साथी राम कुमार के हाथों से कार्बाइन छूट गई जिसके कारण उन्हें गोली लगी है। फिलहाल घायल का इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल अभी वह ठीक है बातचीत भी कर रहे है। इलाज उनका अच्छा हो इसके लिए डॉक्टरों से बात की है। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे तब कोई एकशन लिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *