सीतापुर- सीतापुर के विकासखंड रेउसा के ग्राम अकसोहा में गर्मी के चलते गांव में आए दिन ट्रांसफार्मर फूक रहे हैं बावजूद इसके जिम्मेदार फुके ट्रांसफार्मर को बदल नहीं पा रहे हैं अगर बदला कर उसकी जगह पर दूसरे ट्रांसफार्मर लगवाए जाते हैं तो वह 1 दिन भी लोड नहीं देख पाते हैं रुक जाते हैं रेउसा पावर हाउस के ग्राम अकसोहा में 5 दिनों से ट्रांसफार्मर फूंक हुआ है उसके बाद आज ट्रांसफार्मर रखा गया जोकि 20 मिनट भी लोड नहीं झेल पाया सप्लाई लगते धू धू कर जल जाता है ऐसे में गांव में अंधेरा पसरा है इसी प्रकार कई बार ट्रांसफार्मर 16 केवी का रखा गया है लेकिन अधिक लोड होने के कारण लोड झेल नहीं पा रहा है इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी लेकिन ट्रांसफार्मर बदल तो जाता है लेकिन 20 मिनट भी नहीं चलता है बताते चलें 72घंटे जल गया था बिजली सप्लाई बाधित है कई बार उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी