बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग मे अंतर्जनपदीय ट्रांसफर पर बरेली आए शिक्षकों ने गुरुवार को बीएसए को ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने कहा कि वो लोग पूरे मनोयोग के साथ में कार्य कर रहे है। इसके बाद भी उनका वेतन जारी नही हो रहा है। वेतन नहीं आने के कारण बच्चों की फीस, बैंक लोन की किस्त आदि देने में समस्या आ रही है। वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने कहा कि वेतन न मिलने से यह शिक्षक कर्ज से घिर रहे हैं। वर्तमान मे वेतन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। हर माह 21 से 23 तारीख तक हाजिरी प्रदेश मे पोर्टल पर लॉक होती है। संबंधित जिले से डायरेक्ट ऑनलाइन फाइल ट्रासंफर हो जाती है। मानव संपदा आईडी भी वही है। बस हाजिरी लॉक कर वेतन देना है। फिर भी देरी होना गलत है।।
बरेली से कपिल यादव