ट्रांसपोर्टर के खड़े कैंटर को चुरा ले गए चोर, पुलिस पकड़ने में नाकाम

नवाबगंज, बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र मे एक ट्रांसपोर्टर के खड़े कैंटर को चोर चुरा कर ले गए। मंगलवार की सुबह जब ट्रांसपोर्टर अपने ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर पहुंचा तो उसे इसकी जानकारी हुई। काफी खोजबीन के बाद भी कैंटर नहीं मिला। जिससे परेशान ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को तहरीर दी है। कस्बे के राज गुप्ता नगरपालिका परिषद में अपना ट्रांसपोर्ट चलाते हैं। सोमवार की रात उनका कैंटर उनके ट्रांसपोर्ट के पास खड़ा हुआ था। रात में किसी समय चोर उनका कैंटर चुरा कर ले गए। मंगलवार की सुबह जब वह अपने ट्रांसपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। काफी तलाशने के बाद भी कैंटर नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन कैंटर नहीं मिला। घटना की तहरीर ट्रांसपोर्टर की ओर से थाना नवाबगंज में दी गयी है। कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज सकतावत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कस्बे मे चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। आलम यह है कि छह माह पूर्व कस्बा व आस पास के क्षेत्र में हुई दर्जन भर चोरियों का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। जबकि इनमें से अधिकांश चोरी की घटनाओं का तो पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है। बीते वर्ष ग्यारह नवम्बर की रात चोरों ने कस्बे के डाक्टर विवेक गुप्ता के घर का जाल तोड़कर उनके घर से लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए थे। दो जनवरी को चोरों ने रिछोला पुलिस चौकी रिछोल के पास सोने चांदी की दुकान चलाने वाले लाड़पुर उस्मानपुर गांव के इरशाद अहमद की दुकान में नकब लगा कर लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए थे। दोनों घटनाओं की पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली। लेकिन उनका खुलासा नहीं कर सकी। अब एक बार फिर चोर ट्रांसपोर्टर का कैंटर चुरा कर ले गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।