कछवा रोड – स्थानीय बाजार में गुरुवार की शाम 5 :30 बजे से नेशनल हाईवे के साथ सर्विस रोड वह कपसेठी मार्ग के साथ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी जानकारी के अनुसार रोड चौड़ीकरण के निर्माण कार्य शुरू होने पर जगह-जगह हाईवे पर काम चल रहा है जिसके चलते जगह-जगह रोड के किनारे खुदाई होने से सर्विस रोड की यातायात बाधित होने के चलते मुख्य चौराहा पर भारी वाहनों के साथ चार पहिया वाहनों की भारी भरकम भीड़ के चलते इलाहाबाद वाराणसी की तरफ से आने वाले भारी वाहन मुड़ने में काफी लंबी लाइन होने से जाम की स्थिति बन गई इधर इलाहाबाद वाराणसी की ओर से आने वाले ट्रकों के कपसेठी मार्ग पर मोड़ने के बाद कपसेठी की ओर से आने वाले भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसके चलते कछवा रोड पुलिस की लापर वाही से नेशनल हाईवे जबरदस्त जाम न होता मिर्जामुराद थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ जाम छुड़ाने के लिए मशक्कत करते रहे के अब कपसेठी की ओर से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे पर छोड़ा गया जिसके चलते गाड़ी का आवागमन शुरू हो पाया नेशनल हाईवे पर गुड़िया बॉर्डर व रुपापुर के पास लगभग 3 किलोमीटर लंबी ट्रक की लंबी लाइन लगी गई कपसेठी मार्ग पर 2 किलोमीटर छतेरी गांव तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही इस मौके पर मिर्जामुराद पुलिस के सहयोग में ग्रामीण भी जाम छुड़ाने में सहयोग में लगे रहे व्यापारियों में राहुल विश्वकर्मा अर्जुन गुप्ता श्याम त्रिपाठी संतोष विश्वकर्मा राजू सिंह काजू केशरी सहित अन्य युवा व्यापारी रहे।
रिपोर्ट-:आनन्द त्रिपाठी कछवा रोड