बरेली। ट्रक चोरी कराकर करोड़ों का क्लेम हड़पने और उन पर फर्जी नंबर डालकर बिक्री करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर पुलिस ने सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो ट्रक, पांच नंबर प्लेट और तमाम दस्तावेज बरामद हुए हैं। सभी पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। यह गैंग अब तक करीब 50 ट्रकों को ठिकाने लगा चुका था। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि जिले में लगातार ट्रक चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे। सभी मामलों में ट्रक सड़क किनारे खड़े होते थे और चालक के कहीं जाने पर वे चोरी हो जाते थे। ऐसे ज्यादातर मामलों मे कोर्ट के आदेश पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई जाती थी। इसी बीच जानकारी मिली कि कैंट के गांव मोहनपुर निवासी शाकिर उर्फ भूरा मास्टर का गैंग इन ट्रकों को चोरी कराता है। मुकदमे दर्ज कराकर बीमा कंपनियों से क्लेम लिया जाता है और फिर नंबर बदलकर बेच दिया जाता है। पूरी जानकारी एकत्र करने के बाद एसओजी और कैंट पुलिस की टीम ने ट्रांसपोर्टनगर मे एक गैराज पर छापा मारकर शाकिर उर्फ भूरा मास्टर, उसके साथी बहेड़ी के गांव मजरिया निवासी आरिफ, बिथरी के गांव पदारथपुर के सोहेल, बारादरी के रोहली टोला निवासी सैफुद्दीन और भोजीपुरा के गांव पचदोरा दोहरिया के इशाक अली को गिरफ्तार कर चोरी के दो ट्रक और पांच नंबर प्लेट बरामद की है। यह गैराज सोहेल संचालित कर रहा था। इनमें से एक ट्रक आंवला से चोरी हुआ था और दूसरे ट्रक के इंजन व चेसिस नंबर मिटा दिए गए थे, जिसके केबिन से सुभाषनगर व सिरौली से चोरी ट्रक की नंबर प्लेट बरामद हुई।।
बरेली से कपिल यादव